आज का जीवन – दोस्तों आज कल का जीवन तनाव भरा रहता है. कुछ तनाव तो परिस्थितियों के कारण होता है, कुछ तनाव तो हम पाल लेते है.
आज हर तरीके के जीवन में तनाव बरकरार है. ऐसे में इंसान क्या करे?
हम धीरे धीरे उत्तर आधुनिक समाज की तरफ बढ़ रहे है. दुनिया के बहुत देश अभी विकासशील है .
आज के जीवन से ताल मेल कैसे बनाये .
1-शांत रहे .
2-अपना गोल बनाये .
3-रोये , गाये , नाचे, इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
4-हर नयी चुनैती के लिए तैयार रहे
5-सुख दुःख को सामान्य समझें .
6-किसी का अपमान न करे .
7-हम सब को समझना होगा कि आर्थिक विकास एक चरणबद्ध प्रक्रिया है
8-दोस्त बनाये ,दोस्ती निभाए.
9-समाचार पढ़े इससे आप बाहर कि दुनिया को समझ सकेंगे.
10-अपने परिवार का ख्याल रखे.
11-किसी के साथ धोखा न करे.
हम यह मान ले कि बेहतर तथा सकारात्मक करेंगे, तभी बेहतर होगा. किसी भी समस्या को मानवीय पहलू से हल करने जा प्रयास करे .
दोस्तों यह सब मेरी निजी राय है .आप जानते है कि मेरा ब्लॉग सामाजिक जरूरतों को पूरा करना, लोगो को एक बेहतर तरीका देना, जिससे आप अपनी समस्या हल कर सके .
आप कमेन्ट और शेयर जरूर करे, थैंक्स
हम आपके विचार से सहमत हैं।