जीवन में सफलता क्या है, ऐक इंसान कैसे सफल होता है. इससे अनेक माने निकाले जा सकते है.
जीवन में सफलता का मतलब सब के लिए अलग अलग होता है. जीवन में आर्थिक विकास हर इंसान के लिए जरुरी है. जीवन में जीने के लिए कई साधनो और भैतिक बस्तुओ की जरुरत होती है.
भैतिक तत्व वह है जिससे हमें पोषण मिलता है. जिससे हमें काम करने की ऊर्जा मिलती है . जीवन में हर पल बदलाव होता है. हम जानते है कि जीवन जीने का नाम है.
कुछ लोग गतिशीलता को ही जीवन का उददेश्य मानते है. लेकिन अधिकांश विद्वान इस पर सहमत नहीं है.
हम जीवन में कभी निराश न हो .हम हिमम्त रखे. सुख दुःख जीवन के पहलू है .इसमें कोई हमेशा नहीं रहेगा.
हम जीवन में कुछ गोल बनाये, फिर उस गोल को प्राप्त करने जे लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा दे . समाज में जो भी बड़े बदलाव हुए है, उन सब के पीछे एक बेहतरीन महत्वकांछा होती है .महत्वकांछा होना गलत भी नहीं है. जीवन में लगातार हमें आगे बढ़ते रहना है. यही दुनिया का ताना बाना है, परिवर्तन प्रकृत का नियम है.
ज़ब इंसान के जीने का मकसद मिल जायेगा, तो जीवन धीरे धीरे आसान हो जायेगा.
हम कोई काम करें काम करते समय यह धयान रखे कि इससे किसी का नुकशान न हो. मानवीय दृटिकोण से भी यह उचित है .
हम अपने दायित्वो को बेहतर तरिके से करें. यही सबसे सही तरीका होगा. मेरी पोस्ट जहाँ तक पहुंचे सभी दोस्तों से अनुरोध है कि हम सब अपना जीवन बदलने के लिए तैयार रहे. नकारात्मक कार्य करने से बेहतर है कि हम सकारातमक एवम रचनातमक कार्य करें .
जीवन में खुशहाली लाने का यह सबसे बेहतरीन तरीका हो सकता है.
सकारातमक सोच शरीर के चेहरे को कांतिमय बना देती है .
दोस्तों कमेन्ट और शेयर जरूर करे थैंक्स .