दोस्तों जीवन एक यात्रा है .संघर्ष के बिना जीवन का अर्थ समझ में नहीं आता है सुख और दुःख जीवन के दो पहलू है. इसमें दोनों का महत्व है. इसमें एक के बिना दूसरा अधूरा है
जीवन को अनेक विद्वानो ने अपने तरीके से बताया है. आज भी इस मुद्दे पर शोध जारी है.
हम जिस भी देश के नागरिक है ,वहां के कानून का पालन करे .हम अपने देश के उत्थान के लिए काम करे .
इन सब में सबसे ऊपर है मानवता !
मानवता को हर देश और समाज में स्वीकार किया गया है .
आधुनिक तेजी से बदलती दुनिया में यूरोप, अमेरिका के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है. आधुनिक विचारधारा का जन्म यूरोप और अमेरिका के धरती पर हुआ, फिर पूरी दुनिया में फैला . चीन, भारत जापान, का भी योगदान है. विश्व मानचित्र पर यूरोप ने पूरी दुनिया को रास्ता दिखाया
बेहतर चीजें कहीं भी मिले, उसको लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए. हम सब आज विश्व की बदलती हुई परिस्थितियों से ताल मेल बना कर आगे चले. यही जीवन का सच है.
हम धीरे धीरे अपनी समस्या को कम करने का प्रयास करे . हर समस्या अपने समाधान के साथ चलती है .
समुद्र के गहराई में कोई मोती है, जो आज तक किसी ने नहीं खोजा. यह कहना की उसे कोई खोज नहीं सकता है, गलत है. कोई तो उसे जरूर खोज निकालेगा .
जितने भी विकास इस धरती पर हो रहे है ,वह मानव के विकास का नतीजा है.
दोस्ती कमेन्ट और शेयर जरूर करे. थैंक्स .
Good