जीवन के लिये पानी को बचाये –धरती पर हर जीव पानी के विना जीवित नहीं रह सकता है. वनस्पति जगत को भी अपना भोजन बनाने के लिये पानी की आवश्यकता पड़ती है.
पानी क्या है —
पानी का रासायनिक नाम h20है यह हाइड्रोजन और आक्सीजन के मेल से बनता है. जीवन में जल मानव सभ्यता की अनमोल धरोहर है. जल ही जीवन है. जीवन में ऊर्जा का कोई भी स्रोत हो विना पानी के ऊर्जा का वितरण नहीं हो सकता है. जीवों का प्यास बुझाने से भोजन बनाने तक और अपशिष्ट निस्तारण तक जल का बहुत महत्व है.
जल का नुकसान कैसे होता है.
1-खुली सिचाई करने में.
2-होटलों में.
3-पब , रेस्त्रां में.
4-बाथटब में.
5-घरों में..
6-कारखानों में.
7-परमाणु भठ्ठी में.
8- नलों को खुला छोड़ने पर.
दोस्तों आधुनिक जीवन शैली में इन सब की हम उपेक्षा नहीं कर सकते है. आज का जीवन बहुत संघर्ष शील हो गया है. उद्योग आधारित समाज में वर्तमान विकास के साथ चलना होगा. भारत कृषि प्रधान देश है, कृषि से ही सभी नागरिकों का जीवनयापन नहीं हो सकता है. उद्योग आधुनिक विश्व व्यवस्था के लिये आवश्यक है.
विना जल के जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. जितना जल का नुकसान होता है उसका 50%केवल कारखाने, बड़े बड़े होटलों होता है. पूरी दुनिया को इस महत्वपूर्ण विषय में सोचना पड़ेगा.
भारत, चीन, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, की हालत बहुत ख़राब है. इन देशों में ऐसा कोई शहर नहीं है जहाँ जल की परेशानी ना हो. एक अध्धयन के मुताबिक यह पाया गया कि अगला विश्व युद्ध जल के लिये हो सकता है.
जल का सबसे उचित प्रबंधन अमेरिका, कनाडा, यूरोप के देश, आस्ट्रेलिया, जापान में पाया जाता है. इन देशों में यदि कोई गड़बड़ी पायी जाती है, तो उसका तुरन्त समाधान निकला जाता है.
भारत को अभी जल प्रबंधन में बहुत सुधार करना है.
विकासशील देशों में जल संकट बहुत बड़ी समस्या है.
हम अपने घरों में उचित मात्रा में जल का उपयोग करें. जल संकट के लिये पूरी दुनिया को सोचना होगा. यह केवल एक देश की समस्या नहीं है.
बेहतर जल प्रबंधन तकनीक विकसित देशों के पास है. इस तकनीक को दुनिया के कोने कोने में पहुँचाना होगा. हम सब को मिलकर जल प्रबंधन के संकट पर सबको जागरूक करना होगा. विकासशील देश इस परेशानी को सुलझाने में लगातार प्रयास कर रहे है. हम जो भी प्रकृति से ले रहे है उसका रचनात्मक उपयोग करें. सामान्य मानवीय भावना में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करें. जिससे देश, समाज, एवं मानवता का कल्याण हो सके.
दोस्तों कमेन्ट और शेयर, लाइक जरूर करें. थैंक्स.
Good