भारत 1947में आजाद हुआ. शुरू में तो बड़ी परेशानी थी. 1965तक भारत भूखा बेहाल था. परिस्थिति ने करवट बदली हरित क्रांति हुई .धीरे धीरे सब कुछ में बदलाव होने लगा. लोग बदले, सोच बदली ,तरीका बदला , भारत एक नये रास्ते पर निकल पड़ा. परिवर्तन की हवा बहने लगी.
आज 2019 में भारत दुनिया का एक बेहतरीन मुल्क बन कर खड़ा हो गया है .भारत सांस्कृतिक रूप से बहुत समृद्ध देश है . यहाँ का कल्चर पुरे संसार में रचनात्मक माना जाता है.
भारत के विकास में यहाँ के नागरिकों का बहुत योगदान है. भारत ने तकनीक और पूंजी का प्रयोग अपने विकास में रचनात्मक ढ़ग से किया जो विश्व में अनुकरणीय है.
हम सभी देशवासियों का यह कर्तब्य है कि देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे.दुनिया में विकास का आधुनिक हर तकनीक भारत के पास उपलब्ध है .यह भारत के लोगों का अदम्य साहस ही है .
भारत में लगातार जीडीपी बढ़ रही है .भारत टेक्नोलॉजी का उपयोग बहुत ही बैज्ञानिक तरीके से कर रहा है. यह भारत के मेधा सक्ति का परिणाम है .जमीन ,आसमान, समुद्र, सीमा, उद्योग, कल कारखाना आदि का उचित विकास हो रहा है.
भारत बहुलता वादी समाज है यहाँ पर सभी धर्मो के लोग मिलजुल कर जीवन विताते है .यहाँ पर सभी धर्मो का समान रूप से आदर किया जाता है.
देश के अंदर अभी कई परेशानी है , जिन्हे दूर करना होगा, जैसे गरीबी, अज्ञानता, मेडिकल परेशानी आदि .
हम भारतीय किसी भी सिस्टम का कॉपी करने में सबसे आगे है. यह किसी तरीके से गलत भी नहीं है बशर्ते किसी कानून का उल्ल्घन न हो .
दोस्तों अपने मुल्क के विकास में हम सब योगदान दे तथा अपने देश के सामने आने वाली हर चुनैती का डटकर मुकाबला करे.
अपना देश तेज गति से विकास कर रहा है इस विकास में हम सब रचनात्मक भूमिका निभाए.
दोस्तों कमेन्ट और share, लाइक करना ना भूले. थैंक्स .
Nice
Good