गीता, कुरान, बाइबिल, को दुनिया के हर कोने में सम्मान प्राप्त है.
अपने देश भारत को देखे हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सब मिलकर बेहतर जीवन जीते है .
जो भारत में है वह पूरी दुनिया के लिए है. हम सब मिलकर पुरे संसार को एक रास्ता दिखाए
दुःख के इस घणी में हम सब को श्रीलंका का साथ देना चाहिए. इस्लाम धर्म में क़त्ल को सबसे बना गुनाह बताया गया है .भारत की भी जिम्मेदारी है कि दुःख की इस घणी में श्रीलंका का साथ दे. हम एक ऐसी दुनिया बनाये जहाँ सब को बराबर सम्मान मिले . श्रीलंका और न्यूजीलैंड में जो हुआ वह मानवता को कलकित करती है दोस्तों हम अपने बच्चों को क्या देना चाहते है, वह स्पस्ट होना चाहिए. एक ऐसी दुनिया जहाँ खुशहाली हो प्यार हो सम्पनता हो , जहाँ मानवता कि कदर हो. या फिर जहाँ दुःख की गठरी का ढेर हो.
हर नयी पिणी का हक़ है कि ,वह बेहतर जीवन जिए. भारत की भी जिम्मेदारी है कि वह श्रीलंका कि उचित सहायता करें . संसार में कोई भी धर्म इंसान को जीने का रास्ता बताते है . यह हम सब को सोचना चाहिए .दोस्तों कमेन्ट और शेयर जरूर करें .थैंक्स.
प्यारे दोस्तों अभी अभी हमें श्रीलंका से एक परेशानी भरी सूचना प्राप्त हुई. हम जा कहाँ रहे हैं. इस बात पर हमें सोचना होगा . दोस्तों हम जिस दुनिया में रह रहे हैं , वह दुनिया कैसी है . हम इतना निर्मम कैसे हो सकते हैं . आज हम सब को मिलकर सोचना होगा कि हम सब इस पर सोचे. मै उन सभी विश्व के मानवता वादी विचारको से आग्रह करता हू कि हम सब एक जुट हो जाय और मानवता के लिए काम करें .जो न्यूजीलैंड में हुआ वह गलत था, जो श्रीलंका में हुआ वह भी गलत है . आज हम सब दुनिया को कहाँ लेकर जा रहे हैं. हमें इसको बदलना होगा. मै दुनिया के ताकत वर देशों से निवेदन करता हू कि वे सब एक होकर इस परेशानी से पूरी दुनिया को निकाले. दुनिया का हर धर्म इंसान को सच्चा रास्ता दिखता है .