दोस्तों समय की अवधारणा कब आया सटीक तरीके से आज तक ज्ञात नहीं है. पहले लोग उजाली रात या दिन के पहर का अनुमान लगा कर समय देखते थे. जब संख्या का जन्म हुआ तब जाकर इसे घंटे में विभाजित किया गया. आज आधुनिक समाज में इलेक्ट्रानिक घड़ी का जन्म हो गया है.
देश एवं समाज का विकास समय के रचनात्मक उपयोग पर निर्भर करता है. न्यू टेस्टा मेन्ट में समय को धन बताया गया है. समय का सही उपयोग व्यक्ति के जीवन को बदल देता है. भारत में समय के प्रति लापरवाही काफी ज्यादा पायी जाती है. जिससे भारतीय नागरिक अपने आर्थिक विकास को बेहतर नहीं कर पाते है.
आधुनिक समाज में समय का सही उपयोग यूरोप, अमेरिका की धरती पर हुआ, इन देशों में अपने पेशा के प्रति ईमानदारी बहुत बेहतरीन होता है. यहाँ समय को बहुत महत्व दिया जाता है.
समय का उचित उपयोग देश, समाज का जीवन बदल देता है. जितने भी महान महापुरुष हुए है सब समय का प्रबंधन बहुत ही विचार करके किये है.
जो भी विकसित देश है यदि उन देशों के समाज का अध्धयन हम करते है तो पाते है कि समय का महत्व वहां सबसे अधिक है. भारतीय शास्त्र में भी समय का लाभ हानि बताया गया है. दुनिया में बहुत कुछ है जिसे फिर से प्राप्त किया जा सकता है परन्तु समय को नहीं.
वास्तव में समय ही बलवान होता है इंसान बलवान नहीं होता है.
आइये हम सब मिलकर समय के महत्व को जाने. जीवन में इसका उचित प्रबंधन करें. जिससे हम सब का जीवन खुशहाल हो.
दोस्तों कमेंटऔर शेयर, लाइक जरूर करें . थैंक्स.
Nice