दोस्तों दुनिया में कई प्रकार का समाज पाया जाता है. सात महाद्वीपों में सबसे विकसित महाद्वीप यूरोप और उत्तरी अमेरिका है. Usa का समाज आधुनिक दुनिया को नया रास्ता दिखाता है. दोस्तों वैसे हर समाज में विकास की योजना चलती रहती है. 1776के बाद अमेरिकी समाज पूरी दुनिया के लिये विकास का इंजन बना.
कभी जापान भी एक सामान्य देश था पर आज वह हर तरीके से मजबूत देश बन गया है. कहने का अर्थ है कि कोई देश अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग करके विकसित देश की श्रेणी में आ सकता है.
अमेरिका के श्रमिक की अधिक उत्पादकता —
अमेरिका में कृषि, विनिर्माण, सेवा में लगे लोग बहुत कठिन मेहनत करते है. वहां पर किसानों के उपज को बेचने के लिये बहुत बेहतरीन नियम कानून है. किसानों को अपने फसलों को बेचने के लिये परेशान होना नहीं पड़ता है. अमेरिकी कानून किसानों के लिए हमेशा तैयार रहते है. वहां पर किसानों के उपज को बचाने के लिये पूरी व्यवस्था है.
सामाजिक संरचना –दुनिया में बहुत ही सुन्दर सामाजिक संरचना का निर्माण वहां के लोगों ने किया है. वहां पर काले गोरो के बीच विवाह करने के लिये सरकार के बहुत ही व्यवस्थित नियम है. जो आधुनिक अमेरिकी समाज को बनाने में बड़ी भूमिका अदा करते है. दुनिया के समाजो में यह बहुत बेहतरीन उदाहरण है. जो दुनिया में बहुत कम दिखायी देती है. नागरिकों का मूल अधिकार विश्व के सभी देशों के लिये अनुकरणीय है. अमेरिका की सामाजिक संरचना रचनात्मक एवं विकासवादी है.
तकनीक का उचित उपयोग —
1820ई के बाद तकनीक के हर पद्धति का विकास हुआ.. वहां के नागरिकों ने तकनीक को स्वीकार करके
उसका बैज्ञानिक उपयोग अपने देश एवं समाज के विकास के लिये किया. वहां की मेडिकल सेवा हर आम नागरिक तक उपलब्ध है. वहां कमजोर नागरिकों के लिये बहुत ही पारदर्शी व्यवस्था है.
दोस्तों अमेरिकी कम्पनी अपने नागरिकों को बिना भेदभाव किये अपने कम्पनी में जॉब देते है. उनका मानक केवल योग्यता ही होता है.
यदि अपना देश या दुनिया का कोई भी देश परिवर्तन करना चाहता है ये विचार काफी सहायता कर सकते है.
दोस्तों बेहतर समाज बनाने के लिये लगातार प्रयास करना पड़ेगा. अगर दुनिया में कहीं कुछ बेहतर है तो उसे जरूर लेना चाहिए. यदि कहीं कोई विकृति है तो उसे त्याग करना चाहिए. यही मानवीय समस्या का हल है.
दोस्तों कमेंटऔर शेयर, लाइक जरूर करे. थैंक्स.
good