How do work better———–जीवन में हर इंशान के पास विकास करने का अवसर होता है। कुछ लोग शिकायत से ही जीवन को दुःखद बना लेते है। कुछ लोग जीवन को बदल कर रख देते है। गतिशीलता बिना जीवन नहीं हो सकता हैं। अब प्रश्न उठता है कि कार्य को कैसे किया जाय ?जीवन को हमेशा सामान्य रूप में ही लेना चाहिए । जैसे कि अभी तक मानव के जीवन का लक्ष्य क्या है अभी तक ज्ञात नही है ।इस विषय पर अभी भी रिसर्च चल रही है।हम जिस भी परिस्थिति में हो कोशिश करनी चाहिए कि सकारात्मक सोच विकसित करें।क्योंकि हर मानव को जीवन जीने के लिये कार्य अवश्य करना पड़ता है।
कार्य ही जीवन है ——-
जीवन में कार्य को कभी भी बोझ नहीं समझना चाहिये। हमारा जीवन परिश्रम की भट्टी में तप कर ही निखरता है। संसार में जितने भी महान विभूति है वे सब कार्य को जीवन में आत्मसात किये ।जिससे ये सब दुनिया के लिये नये विचार नये सिद्धान्त दे सके।आज यदि हम उन लोगों की बात करे जो संसार के अलग अलग क्षेत्रों में चोटी पर है तो पाते है कि ये सब कार्य को एक मिशन के रूप में स्वीकार कर जीवन में आगे बढ़े ।यह कार्य की गुणवत्ता ही थी जो उन्हें जीवन में लगातार कार्य करने के लिये प्रेरित करती रही ।
प्यारे दोस्तों मैं आप सब से कहना चाहता हूँ कि हम जिस भी देश या समाज का हिस्सा हो अपने देश के परम्परा एवं कानून के अनुसार अपने देश के विकास के लिये कार्य करे ।दुनिया के अंदर हम विभिन्न परिवेश हो लेकिन जीवन की बेहतरी इसी में है कि हम अपने देश के विकास में योगदान दे। एक बेहतरीन नागरिक का यही कर्तब्य है
मानवीय नजरिया अपनाये ——————-
मानव के जीवन में समस्याओं का अंबार रहता है। इस धरती पर किसी भी समस्या को हल करते समय हमें यह ध्यान रखना चाहिये कि उस समस्या का सबसे मानवीय हल क्या है ?यदि हम इस मुद्दे पर सही निर्णय ले सके तो समस्या को बेहतरीन तरीके से हल कर सकते है । आधुनिक समाज में हम जीते जीते अब धीरे धीरे उत्तर आधुनिक समाज की तरफ बढ़ रहे है ,हम सब को भी इस बात का ध्यान रखना होगा ।अपने देश भारत मे अभी भी बहुत लोगों को जीवन की बुनियादी सुबिधा नही मिल पा रही है। हम सभी को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिये कि समाज में जो सबसे पिछली कतार में खड़ा है उसको हमारे कार्यो से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो ।दुनिया के कण कण में परिवर्तन हो रहा है। जैसा कि हम जानते है कि प्राकृतिक व्यवस्था में होने वाले परिवर्तन को रोका नहीं जा सकता है ।हम सब नेचर के मित्र के रूप में कार्य करें।
अपने जीवन को सच से जोड़े । कार्य करते समय उन लोगों का त्याग अवश्य करे जो आप को निराश करते हो ।उन दोस्तों को अवश्य समय दे ,जिनसे आप खुद को ऊर्जावान महसूस करते हो। अपने जीवन मे नित्य नये बदलाव को स्वीकार करने के लिये तैयार रहें। आइये हम सब काम तेज कर,देश के लिये काम करे।
दोस्तों कमेंट ,लाइक ,शेयर जरूर करें। धन्यबाद।