Population growth and society —
—- दुनिया में हर जगह जनसंख्या वृद्धि से सभी परेशान है. हर कोई यही सोच कर परेशान है कि आगे क्या होगा. दुनिया बदली लोग बदले, नहीं बदला तो मानव की समस्या का स्वरूप? आज दुनिया में 2करोड़ से अधिक आबादी के कई शहर है, जहाँ की समस्या बहुत विकराल है. किसी भी विद्वान को इसका समाधान नहीं सूझ रहा है.
उत्तरी अमेरिका, यूरोप, आस्ट्रेलिया के हालत थोड़ा बेहतर है. एशिया, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका के हालत बहुत खराब है. हमें इस बात को समझना होगा कि क्यों यूरोप, usa की स्थिति बेहतर है. अगर हम गंभीरता से विचार करे तो पाते है, इन लोगो के पास जनसंख्या को रोकने का उचित योजना है. योजना को पारदर्शी तरीके से लागू किया गया है. इन देशो के सभी नागरिक इस विन्दु पर देश के लिए सोचते है.
यदि हम स्पष्ट देखे, हर जगह जनदबाव का सामना किया जा रहा है. भारत और चीन की तो बहुत सोचनीय दशा है.
जनसंख्या बढ़ने के कारण —
1-अशिक्षा.
2-अज्ञानता.
3-बेटे की चाह.
4- बैज्ञानिक सोच का आभाव.
5-धार्मिक अन्धविश्वास.
6-कुरीतियाँ.
और भी बहुत से कारण जनसंख्या वृद्धि के है. जिन्हें एक सामान्य मानव को जानना होगा. हम बस अड्डा देखे, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, बन्दर गाह, हर स्थान पर भीड़ है. इस भीड़ को कैसे मैनेज किया जाय हर देश के पास बैज्ञानिक जानकारी नहीं है.
क्षमा करना दोस्तों, बच्चे खुद तो इस धरती पर आते नहीं है, उन्हें माँ बाप ही इस धरती पर लाते है. हमें इस विन्दु पर सोचना होगा कि जब हम अपने बच्चों को उचित परवरिश नहीं दे सकते है, तो उन्हें इस धरती पर क्यों लाये. मेरा यह उद्देश्य नहीं है कि इंसान बच्चा नहीं पैदा करे. बच्चा पैदा करे, लेकिन इसके पहले बच्चे के लालन पालन की व्यवस्था कर ले. मतलब साफ है. 30के उम्र के बाद विवाह करे. अपने बच्चे को एक बेहतर भविष्य देने का प्रयास करे.
भारत जैसे देश में बच्चा पैदा करना लोग मनोरंजन का साधन मानते है. हमें इस सोच को बदलना होगा. जीवन
में बहुत तेजी से बदलाव हो रहा है. हम सब को इन बदलाव को समझना होगा. जीवन में गुणवत्ता पूर्ण जीवन हमारे नजरिये से उतपन्न नहीं होगा. हमें आज के परिवर्तनशील दुनिया के साथ चलना होगा.
हम सब को शिक्षा के महत्व को समझना होगा. जीवन में जनसंख्या नियंत्रण के स्वरूप को जानना होगा. हम जिस भी देश के नागरिक है, वहां के कानून के अनुसार हमें जीवन जीना होगा. खुश रहने के लिए यही सबसे बेहतर विकल्प है. भारत समेत सभी जागरूक देश अपने अपने देश की जनसंख्या को काबू में करने का प्रयास कर रहे है.
दोस्तों कमेन्ट और शेयर जरूर करे. थैंक्स.