Dream city mumbai and society. *– भारत में मुम्बई भारत वासियों के लिये सपनों का शहर है. कहा जाता है कि यहाँ सपने देखे जाते है और पूरे भी होते है. यही मुम्बई जो पहले बम्बई था, आज मुम्बई के नाम से जाना जाता है. भारत के कोने कोने से लोग यहाँ आकर अपने सपने पूरा करते है. भारत में बड़े शहरों में कोलकाता, चेन्नई,नई दिल्ली, मुम्बई है. आधुनिक मुम्बई भारतीय गणराज्य की आर्थिक राजधानी है. 75%वित्तीय क्रियाये मुम्बई महानगर से ही नियंत्रित होती है.
कहा तो यह भी जाता है कि यहाँ मिट्टी से लेकर सब कुछ बेचा जा सकता है. आज का मुम्बई अपने आप में भूमंडलीकरण की विशेषताओ को समेटे हुए है. महालक्ष्मी का मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर, हाजीअली की दरगाह, गेटवे आफ इंडिया,, बम्बा देवी का मंदिर, नरीमन प्वाइंट्स, भारत के प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर को समेटे हुए है.
पश्चिम से समुद्र से घिरा हुआ मुम्बई उसमें उड़ती समुद्र की लहरें सहज ही मानव को बेहतर करने की प्रेरणा देती है.
भारत में मुम्बई एक ऐसा शहर है जो कभी सोता नहीं है. मुम्बई भारत देश की जीवन रेखा है. मानव विकृतियाँ भी यहाँ पायी जाती है. यहाँ नशे का पूरा कारोबार पाया जाता है. ड्रग्स, कोकीन, चरस, अफीम, नशीली दवाओं का तस्कर स्थली मुम्बई को कहा जाता है. यह भी बहुत बड़ा सच है कि मुम्बई पुलिस नशे के कारोबार को बहुत सख्ती से लगाम लगा रही है. बड़े बड़े आपराधिक नेटवर्क को मुम्बई पुलिस ने समाप्त कर दिया है.
ऊँची ऊँची गगन चुम्भी इमारतें मुम्बई के समृद्धता की कहानी कहती है. मुम्बई पत्थर जैसे भूमि पर वसा है.यहाँ की जमीन का लगभग 70%हिस्सा पथरीली जमीन है. मुम्बई के पश्चिम से उफनती समुद्र की लहरें मानव को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.
मुम्बई का महत्व इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत के लोग इस शहर को हमेशा आशाभरी नजरों से देखते है. एक तरफ जहाँ नई तकनीक अपनाने की बात हो या पुरानी अनुचित परम्परा एवं कुप्रथा को त्यागने की बात हो मुम्बई पूरी देश में सबसे आगे रहती है. देश के किसी कोने में अप्रिय घटना घटती हो उस घटना के विरोध की आवाज सर्वप्रथम मुम्बई से ही उठती है. यही मुम्बई की पहचान है.
तकनीक, ज्ञान, कुशलता, फिल्म, फैशन, व्यापार, सभी की केंद्र स्थली मुम्बई महानगर ही है. मुम्बई भारत की रीढ़ है, यह तथ्य दुनिया के सभी लोगों को पता है. रोजगार के अवसर मुम्बई में बहुत अधिक है. निजी क्षेत्र में वहां रोजगार के अनेक अवसर है.
मुम्बई को जो सबसे खास बनाता है वह आत्मसात करने का गुण है. मुम्बई में जो एक बार रम गया वह बस वहीं का होकर रहा जाता है. यह महानगर मानव के अनन्त क्षमता को व्यक्त करता है. जिसको हम समाज में भी देख सकते है.
दोस्तों कमेन्ट और शेयर जरूर करे. थैंक्स.